वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 20.05.18 को आयुक्त सभागार में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के करकमलों द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के मोबाइल एप्प “दर्पण” का शुभारंभ समीक्षा बैठक के दौरान किया गया।
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित समस्त माननीय गणों, अधिकारियों के समक्ष प्राधिकरण के दर्पण प्रोजेक्ट के लाभ एवं इसकी कार्यप्रणाली के विषय में सजीव प्रस्तुतिकरण एवं डेमो भी दिया गया।
● वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा ई- गवर्नेंस तथा ई-प्रॉक्यूरमेंट की दिशा में यह एप्प एक क्रांतिकारी पहल है जिसे आम जनमानस को समर्पित किया गया।
• सिस्टम उत्तर प्रदेश का प्रथम रियल टाइम मानिटरिंग, रिस्पांस एवं रेसोल्यूशन सिस्टम है, जो मोबाइल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है।
• यह सिस्टम पारदर्शी व्यवस्था को स्थापित करेगा।
• वेबपोर्टल / मोबाइल एप्प आधारित सेवा है तथा जीपीएस एवं अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिससे यह ऑनलाइन मानीटरिंग रिस्पांस तथा रेसोलुशन(निवारण) सिस्टम दर्पण बिना भौगोलिक सीमाओं की बाध्यता के कार्य संपादित कर सकता है।
• इसके साथ ही यह सिस्टम अधिकारियों व कर्मचारियों को विभागीय कार्यों को संपादित करने में मदद करेगा।
● दर्पण की मूलभावना पारदर्शिता व्यवस्था एवं सुविधाओं को हर स्तर और सभी की पहुँच में लाना है।
दर्पण एप्प एवं एप्लीकेशन में भविष्य मे अन्य सुविधाओं जैसे विधि विभाग के केसेस की आनलाईन मॉनिटरिंग, समस्त प्रकार की अनुज्ञा /एन ओ सी जारी करना इत्यादि को जोड़ा जायेगा जिससे आम जनमानस एवं प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस की सुविधा एवं प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में पारदर्शी, त्वरित एवं भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था हेतु इस प्रकार के प्रावधानों पर कार्य करने पर ज़ोर दिया गया है।